ग्रेटर नोएडा

12वें नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे के अवसर पर पुलिसकर्मियों हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

12वें नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे के अवसर पर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, यंग इंडियंस व कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के संयुक्त प्रयास से पुलिसकर्मियों हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय पुष्पांजलि की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में आये विशेषज्ञों द्वारा अंगदान व इससे जुड़े सभी बिदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

आज दिनांक 28.11.2021 को 12वें नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे के अवसर पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 नोएडा के सभागार में पुलिसकर्मियों हेतु अंगदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अपर पुलिस आयुक्त श्रीमती पुष्पांजलि देवी के मार्गदर्शन में यंग इंडियंस नोएडा-सीआईआई के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसबल को अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के नियमो, संशोधनों के विषय मे जागरूक करते हुए पुलिस जोकि दुर्घटना एवं मेडिकोलीगल प्रक्रिया में फर्स्ट रेस्पांडर रहती है, अंगदान प्रक्रिया को किस प्रकार सुगम बनाया जा सकता है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बल को ऑर्गन डोनेशन के सभी पहलुओं से परिचित कराया गया साथ ही इसके सम्बन्ध में जो भी भ्रांतियां हैं उन्हें दूर किया गया ताकि पुलिसकर्मी इस महिम को सशक्त बना सकें।

इस अवसर पर डॉ संजीव लालवानी एम डी (AIMS) ने अंग प्रत्यारोपण अधिनियम व ऑर्गन डोनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया व कानूनी पृष्ठभूमि के सम्बंध में बताया। डॉ सुनयना अरोड़ा ने ऑर्गन डोनेशन के अवधारणा व महत्व के बारे में बताया।

डीसीपी ट्रैफिक ने गौतमबुद्धनगर में अंगदान व प्रत्यारोपण प्रक्रिया को ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से सुगम बनाने के सम्बन्ध में अवगत कराया।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी गौतमबुद्धनगर छवि रंजन द्विवेदी द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों को सड़क दुर्घटना के मामलों में गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने व ग्रीन ट्रिब्यूनल में जमा होने वाले जरूरी दस्तावेजों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित विशेषज्ञों ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों के अंगदान सम्बन्धी शंकाओं को दूर करते हुए उनके सवालों के जवाब दिए तथा कोविड महामारी के दौरान गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा किये गए कार्यो को सराहा।

कार्यक्रम के दौरान श्री रवि केम्पेगौड़ा – अपर पुलिस आयुक्त, बैंगलोर, डॉ संजीव लालवानी – एम्स में फॉरेंसिक विशेषज्ञ, सुश्री सुनयना अरोड़ा, सीईओ ऑर्गन इंडिया, डीसीपी ट्रैफिक नोएडा छवि रंजन द्विवेदी वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights