अपराधउत्तर प्रदेश
जमीन के लालच व अवैध संबंध के चलते की युवक की हत्या, चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
लखनऊ। मलिहाबाद में बेगुनाह युवक गोसाईंगंज निवासी प्रेम कुमार (35) की हत्या जमीन के लालच व अवैध संबंध के चलते की गई थी। मृतक की पत्नी, सास, पत्नी के प्रेमी और बहनोई ने मिलकर 25 नंबर की रात शराब पिलाने के बाद युवक को कुएं में फेंक दिया था। इससे उनकी मौत हो गई थी। रहीमाबाद पुलिस ने कॉल डिटेल से इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोसाईंगंज के चांद सराय निवासी प्रेम कुमार कानपुर स्थित बिठूर में निजी कंपनी में इलेक्ट्रीशियन थे। 26 नवंबर को उनका शव रहीमाबाद के खडौंहा गांव स्थित ससुराल में मिला था। ससुराल वालों ने शिनाख्त तक नहीं की थी। लावारिस में पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया था।