उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम पर लगाई मुहर, विधान परिषद चुनाव के अन्य प्रत्याशी भी फाइनल

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में खाली हो रही 13 सीटों पर 20 जून को चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी (एसपी) से स्वामी प्रसाद मौर्य और सोबरन सिंह यादव का नाम तय हो गया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य 7 जून को नामांकन कर सकते हैं. बता दें, छह जुलाई को यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सपा में परिषद में जाने वाले नेताओं की लंबी कतार है. जबकि बीजेपी में नौ नेताओं का एमएलसी बनना तय है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहीं बचे हुए दो नाम को लेकर समाजवादी पार्टी में मंथन जारी है. पार्टी में एमएलसी बलराम यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, डा. राजपाल कश्यप के नाम पर भी विचार चल रहा है. सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद से भी पार्टी का पुराना वादा है, इसलिए उनके नाम भी चर्चा में है. एक-दो दिनों में एसपी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी.

बीजेपी में दावेदारों की है लंबी कतार

माना जा रहा है कि बीजेपी दूसरे दलों ने आने वाले नेताओं को भी विधान परिषद में भेज सकती है. इसमें सपा को छोड़कर आने वाले एमएलसी शतरुद्र प्रकाश और बीएसपी के सुरेश कुमार कश्यप का भी नाम शामिल है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव के अपने क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने वाले तीन क्षेत्रीय अध्यक्षों के नाम पर भी पार्टी विचार कर रही है. इसमें वाराणसी के महेश श्रीवास्तव, गोरखपुर के धर्मेंद्र सैंथवार और कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कुछ महिला नेताओं को भी विधान परिषद भेज सकती है और इसमें पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत और रंजना उपाध्याय का भी नाम शामिल है.

20 जून को होगी वोटिंग

एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन पत्र 9 जून तक भरे जाएंगे और 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि नाम वापसी 13 जून तक की जा सकेगी. 20 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और मतगणना उसी दिन शाम 5 बजे से होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights