ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा में एकेडमी ऑफ सर्टिफाइड वैल्युएटर एंड एनालिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच में समझौते पर हस्ताक्षर हुए

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा में एकेडमी ऑफ सर्टिफाइड वैल्युएटर एंड एनालिस्ट प्राइवेट लिमिटेड (एक्वा) के बीच में समझौते पर हस्ताक्षर हुएI जीएन आई ओ टी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ( जी आई एम एस) छात्रों के लिए सदैव नवीन शैक्षिक पद्धतियों के लिए उन्मुख रहा हैI
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र कुमार सोम एवं एक्वा से आए श्रीमान कार्तिक जी के बीच मे गहन चर्चा के उपरांत इस मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू पर हस्ताक्षर किए गएI
डॉक्टर भूपेंद्र जी ने एमओयू के हस्ताक्षर के उपरांत अपने विचार रखते हुए या अवगत कराया कि यह समझौता किस तरीके से छात्रों की उन्नति में एक मील का पत्थर साबित होगाI इस समझौते के उपरांत दोनों ही संस्थान परस्पर सहयोग के माध्यम से ही छात्रों के अंदर कौशल विकास करेगा, जो पूर्णता आज के इस वैश्विक परिवेश के अनुकूल हैI
एक्वा की तरफ से आए श्रीमान कार्तिक जी ने जी एनआईटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान में चल रही शिक्षा पद्धतियों की प्रशंसा करते हुए, या आशा व्यक्त की है कि जिस गतिमान तरीके से प्रबंधन क्षेत्र में जी आई एम एस संस्थान निरंतरता से क्रियाशील है वह भविष्य में बहु आयामों के माध्यम एक अपनी अलग ही उपस्थिति दर्ज कराने वाला हैI उन्होंने यहां के उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से संवाद के उपरांत यह विचार रखे के जिस सोच और विचारधारा के साथ शिक्षक एवं छात्र छात्राओं का विकास पूर्ण तरीके से संसाधनों का संवर्धन किया जा रहा है वह निश्चित रूप से एक बड़े आशावादी परिणाम को परलक्षित करने वाला हैI
संस्थान के सीईओ श्रीमान स्वदेश कुमार सिंह जी की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गएI उन्होंने आए हुए संस्थान के प्रतिनिधि मंडल से संवाद के दौरान जी आई एम एस द्वारा किए जा रहे हैं अनेकों नवाचार प्रयासों को साझा कियाI और संस्थान का धन्यवाद भी दिया कि कॉर्पोरेट जगत में उपस्थित संस्थानों एवं इस तरीके के ट्रेनिंग प्रशिक्षण के संस्थानों के सहयोग से ही आज हम विगत 3 वर्षों में ही एक प्रतिमान संस्थान के रूप में उपस्थिति दर्ज करा सके हैI भविष्य में इस तरीके के अनेकों सहयोग के माध्यम से आश्वस्त हैं की जी आई एम एस संस्थान शिक्षा जगत में कीर्तिमान स्थिति दर्ज कराएगाI
संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार गुप्ता वॉइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी इस समझौते की प्रशंसा की और आशा व्यक्त कि संस्थान अपने उद्देश्य प्राप्ति के क्रम में एक पायदान और आगे बढ़ चला हैI समझौते के हस्ताक्षर के दौरान डीन पीजीपी डॉ रुचि , डीन ओ एस डब्ल्यू डॉ शालिनी शर्मा, डीन ओ ई सी प्रोफेसर मुदित तोमर, डीन एग्जामिनेशन डॉक्टर निशांत सिंह, हेड सीआरसी मिस्टर डेमियन आदि उपस्थित रहेI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights