कानपुर में बवाल के बाद लखनऊ में सपा नेता सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, पुलिस बल तैनात - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

कानपुर में बवाल के बाद लखनऊ में सपा नेता सुमैया राणा हाउस अरेस्ट, पुलिस बल तैनात

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए उपद्रव के बाद योगी सरकार ऐक्शन में आ गई है। वहीं, इसके बाद राजधानी लखनऊ में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैय्या राना को लखनऊ पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि सपा नेत्री सुमैया राना भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही थीं। वहीं, कैसरबाग स्थित सिल्वर हाइट अपार्टमेंट में पुलिस तैनात कर दी गई है।

भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर विवादित बयान देने का आरोप

हाल ही में भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगम्बर साहब को लेकर एक बयान दिया था। टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान दिए गए उनके उस बयान को विवादित बताया गया था। जिसको लेकर लोगों में नाराजगी थी। इसको लेकर मुस्लिम पक्ष ने जुमे की नमाज के बाद दुकानें बंद करने का ऐलान किया था। गुरुवार से इलाके में पोस्टर लगाकर दुकानें बंद करने की अपील की जा रही थीं। शुक्रवार को जब जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बाहर निकले और यतीमखाना इलाके में स्थित सभी दुकानों को बंद करवाने लगे तो दूसरे धर्म के दुकानदारों ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद कहासुनी हुई और देखते ही देखते विवाद पथराव में बदल गया।

अखिलेश ने बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की थी

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की थी। उन्होंने करते हुए ट्वीट में लिखा कि महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नगर में रहते हुए भी पुलिस और खुफिया तंत्र की विफलता से भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान से कानपुर में जो अशांति हुई है, उसके लिए भाजपा नेता को गिरफ्तार किया जाए।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

शुक्रवार को ही सीएम योगी ने गोरखपुर से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने कानपुर नगर की घटना के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। आवश्यकता होने पर वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अनावश्यक बयानबाजी कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

लखनऊ पुलिस ने कसी कमर

कानपुर की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी कमर कस ली है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। इसको लेकर शुक्रवार शाम को ही लखनऊ के हजरतगंज, चौक समेत कई थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में पैदल मार्च निकाल कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी। वहीं, जेसीपी कानून व्यवस्था पीयूष मोर्डिया के मुताबिक. लखनऊ में शांति व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस धर्म गुरुओं के संपर्क में भी हैं। वहीं, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ा दी गई है। विवादित पोस्ट और मैसेज पर नजर रखी जा रही है। विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button