बठिंडा में नाबालिग की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या

राजस्थान से आया युवक, गंगानगर में हुई थी दोस्ती, बठिंडा में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम
बठिंडा (पंजाब)। बठिंडा के परसराम नगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने एक नाबालिग लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। प्रारंभिक जांच में मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है।
घटना शनिवार शाम की है, जब राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी हितेष नामक युवक बठिंडा के परसराम नगर पहुंचा। वह एक नाबालिग लड़की के घर गया और उसे माथे पर गोली मार दी। इसके तुरंत बाद हितेष ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही एसपी सिटी नरिंदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने मौके से हथियार जब्त कर लिया है, जो हितेष अपने साथ लाया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक लड़की श्रीगंगानगर में पढ़ाई कर रही थी, जहां उसकी हितेष से जान-पहचान हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद यह दुखद घटना घटी।
पुलिस का मानना है कि यह मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का हो सकता है, हालांकि अभी तक किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मृतका का जन्मदिन 9 मई को था, और वह जल्द ही 18 वर्ष की होने वाली थी।