हरियाणा

एक महीने दस दिन बाद सीएमओ की नई टीम बनकर तैयार, जल्द सीनियर आईएएस व एचसीएस अधिकारियों की हो सकती है अदला-बदली

हरियाणा।  मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में तबादले और नियुक्ति के बाद अब सीनियर आईएएस व एचसीएस अधिकारियों की अदला-बदली कभी भी हो सकती है। हरियाणा सरकार ने इन अधिकारियों की सूची तैयार कर ली है। वहीं, सीएम के राजनीतिक सलाहकार के पद पर भी जल्द नियुक्ति हो सकती है। इसके लिए कई पूर्व मंत्री लॉबिंग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार रात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएमओ में फेरबदल कर दिया। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल के कार्यकाल में नियुक्त अधिकारी अमित अग्रवाल और आशिमा बराड को हटाकर अपनी नई टीम खड़ी कर दी है। उनके इस कदम को पूर्व सीएम मनोहर लाल की छत्रछाया से बाहर निकलने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

हालांकि नई टीम बनाने में उन्होंने काफी समय लिया। सैनी सरकार का गठन 17 अक्तूबर को हो गया था। करीब एक महीने दस दिन बाद उन्होंने अपनी नई टीम तैयार की है। इसी के साथ ही वह कई सीनियर आईएएस और एचसीएस को भी बदलने जा रहे हैं। इसकी सूची एक दो दिन में आ सकती है।

सीएमओ में नियुक्त हो सकते हैं ये मंत्री
सीएमओ में अधिकारियों के साथ राजनीतिक नियुक्तियां होती हैं। इसमें सीएम के राजनीतिक सलाहकार के पद पर पूर्व मंत्री को मौका मिल सकता है। इसके लिए पूर्व निकाय मंत्री सुभाष सुधा, पूर्व महिला व बाल कल्याण मंत्री असीम गोयल और पूर्व शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के नाम की चर्चा है। इनमें सुभाष सुधा व असीम गोयल को सैनी का करीबी माना जाता है। वहीं, कंवरपाल मनोहर के साथ सैनी के कार्यकाल में भी काफी तवज्जो मिली थी। हालांकि तीनों ही अपना विधानसभा चुनाव हार गए थे।

सीएम सैनी ने देर रात किया फेरबदल
सीएम सैनी ने बुधवार देर रात सीएमओ में कई नए अधिकारियों की नियुक्ति की। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए सीएम के पूर्व प्रधान सचिव वी उमाशंकर के स्थान पर सीनियर आइएएस अधिकारी अरुण गुप्ता को सैनी का प्रधान सचिव नियुक्त किया है। गुप्ता टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, शहरी संपदा और उद्योग एवं वाणिज्य विभागों में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत थे। वह चंडीगढ़ प्रशासन में गृह सचिव के पद पर रह चुके हैं।

2005 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। वह पूर्व सीएम मनोहर लाल के करीबी अमित अग्रवाल की जगह लेंगे। वह बाल रोग विशेषज्ञ भी हैं। वे उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक और राज्य में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के महानिदेशक के पद पर तैनात थे।

वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी यशपाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया गया है। वह शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक पद पर थे। उधर, सीएम की अतिरिक्त प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण, एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग व अंत्योदय सेवा विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि अमित अग्रवाल को पंचायत एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव व हरियाणा बिजली प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights