बॉलीवुडमनोरंजन

अच्छी ओपनिंग के बाद धीमी पड़ी ‘राम सेतु’ की रफ्तार, दूसरे दिन कमाए बस इतने करोड़

फिल्म ‘राम सेतु’ का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। दिवाली के दूसरे दिन रिलीज हुई अक्षय कुमार की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती नजर नहीं आ रही है। पहले दिन औसत से कम कमाई के बाद अब फिल्म के दूसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि बुधवार को टिकट खिड़की पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहा…

राम सेतु ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म के बड़े बजट को देखते हुए इस कलेक्शन को अच्छा नहीं माना जा सकता है। मंगलवार को हिंदी भाषा में फिल्म ने कुल 15.2 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, साउथ में भी यह फिल्म कामयाब होती नहीं दिख रही है। तेलुगू और तमिल भाषा में भी पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर तेलुगू में चार लाख और तमिल में महज एक लाख का कलेक्शन किया था।

राम सेतु के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो बुधवार को टिकट खिड़की पर फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 10.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 25.85 करोड़ हो गया है। अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म का दो दिन में इतना कम कलेक्शन वाकई चौंकाने वाला है।

फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो अक्षय के अलावा राम सेतु में जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरूचा, सत्य देव, शुभम और नासिर आदि ने भी काम किया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक अभिषेक शर्मा हैं। इससे पहले अभिषेक ने साल 2020 की फिल्म ‘सूरज पर मंगल भारी’ का निर्देशन किया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांज और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार नजर आए थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह फिल्म कमाल नहीं दिखा सकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights