ग्रेटर नोएडा

आम्रपाली सिलिकॉन सिटी-2 में 11 साल बाद पूरा हुआ अपने घर का सपना, 107 लोगों को मिली फ्लैट की चाबी

करीब 11 साल बाद आम्रपाली सिलिकॉन सिटी-2 में शनिवार को फ्लैट मालिकों को कब्जा मिलना शुरू हो गया। शनिवार को नोएडा सेक्टर-76 स्थित परियोजना में 107 लोगों को फ्लैट पर कब्जा दिया गया। दिवाली तक आठ हजार लोगों को फ्लैट देने की तैयारी एनबीसीसी ने की है। एनबीसीसी की ओर से शनिवार को सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली सिलिकॉन सिटी-टू में कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां फ्लैट मालिकों को कब्जा पत्र व चाबी दी गई। इसी तरह अगले तीन महीनों में सिलीकॉन सिटी-टू के सभी 871 लोगों को चाबी दी जाएगी।

फ्लैट पाकर खुशी

दिल्ली के रोहिणी में रहने वाले संदीप अरोड़ा का कहना है कि वर्ष 2011 में तीन बीएचके बुक कराया था। अब फ्लैट पाकर खुशी हो रही है। दिल्ली के ही मोहम्मद आरिफ का कहना है कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फ्लैट ही मिल गया।

दस परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा

आम्रपाली की दस परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है। इन परियोजनाओं में करीब 32 हजार फ्लैट हैं। अब खरीदारों को फ्लैट पर कब्जा पत्र देने का सिलसिला शुरू किया गया है। अब धीरे-धीरे सभी खरीदारों को भुगतान पूरा होते ही फ्लैट पर कब्जा दिया जाएगा।

चार साल से आशियाने का इंतजार

महागुन बिल्डर की ग्रेनो वेस्ट स्थित महागुनवुड्स परियोजना में तय समयसीमा के चार साल बाद भी कब्जा नहीं मिलने पर खरीदारों ने शनिवार को सेक्टर-63 के ए ब्लॉक स्थित बिल्डर के ऑफिस पर प्रदर्शन किया। ग्रेनो वेस्ट स्थित महागुनवुड्स परियोजना में सात टावर हैं। हर टावर 28 फ्लोर का है। इसमें खरीदारों ने वर्ष 2013 में बुकिंग की थी। यहां 2018 तक कब्जा मिलना था लेकिन तय समय से चार साल बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है। चार टावर का 80-90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है जिनमें दो टावर में बिल्डर ने कब्जा देना शुरू किया है जबकि बचे तीन टावर का काम 10 प्रतिशत ही हुआ है। खरीदार राजीव रंजन ने बताया कि साइट पर मजदूरों की कमी, रॉ मैटेरियल की कमी, बिजली, पानी की समस्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights