उत्तर प्रदेशराज्य
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 5 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर
लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक महकमे में गुरुवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। प्रदेश के पांच आईएएस अफसरों का तबादल किया गया है। एसीएस वित्त प्रशांत द्विवेदी को हटाकर उनकी जगह पर दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर भी हटाए गए हैं। वह अब कृषि विभाग के सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। कानपुर का नया कमिश्नर लोकेश एम को नियुक्त किया गया है। सहारनपुर में भी नए कमिश्नर नियुक्त किए हैं। यहां यह जिम्मेदारी यशोद ऋषिकेश भास्कर संभालेंगे।