ग्रेटर नोएडा। दादरी में दोस्तों ने ही गाजियाबाद के प्रॉपर्टी डीलर संजय यादव की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत दोस्त विशाल राजपूत और जीत चौधरी ने संजय को थाना मधुबन बापूधाम के अक्षय एंक्लेव की जैन बिल्डिंग स्थित घर बुलाया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों ने पैसे और गहने हड़पने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
हत्या के बाद संजय का शव ठिकाने लगाने के लिए आरोपी चार घंटे तक घूमते रहे। रात 11 बजे उन्होंने दादरी के नंगला नैनसुख के पास कार में आग लगा दी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजय हर समय अपने पास मोटी रकम रखते थे।
साथ ही सोने के गहने भी पहनते थे। पैसे और गहनों को हड़पने के लिए दोनों ने मंगलवार दोपहर संजय को बुलाया। वहां तीनों ने बीयर पी। नशा होने पर आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर से सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी और 6250 रुपये लूट लिए।
प्रॉपर्टी डीलर के विरोध करने पर कुत्ते के पट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने शाम करीब 4 बजे प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने उसी समय शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। हालांकि बाहर उजाला होने के कारण वह सफल नहीं हो सके।
अंधेरा छाने के बाद आरोपियों ने प्रॉपटी डीलर की फॉच्यूर्नर में शव पिछली सीट पर डाल दिया। रात करीब 11 बजे दादरी कोतवाली क्षेत्र में कोट पुल से छोलस की तरफ जाने वाले रास्ते पर सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी। वहां पेट्रोल डालकर कार में आग लगा दी। आरोपी अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर डब्बे में लेकर आए थे।