बदला लेने के लिए युवक की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली। मुखर्जी नगर इलाके में पिटाई का बदला लेने के लिए एक ई-रिक्शा चालक ने घर में घुसकर युवक को चाकू से गोद दिया। घायल युवक को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी देशराज (26) को गिरफ्तार कर लिया। युवक छोटेलाल इंदिरा विकास कॉलोनी में रहता था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात महिला ने सूचना दी कि एक युवक ने घर में घुसकर उसके देवर को चाकू गोद दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावर इसी इलाके का रहने वाला है।
पुलिस ने देर रात आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब एक साल पहले उसने किसी बात पर विवाद होने पर छोटेलाल की पिटाई कर दी थी। बृहस्पतिवार रात वह ई-रिक्शा लेकर उसकी गली से जा रहा था। इसी दौरान उसका रिक्शा गली में फंस गया। देशराज को अकेले देखकर छोटेलाल ने उसकी पिटाई कर दी। देशराज वहां से चला गया और कुछ देर बाद छोटेलाल के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।