शादी से मना करने पर प्रेमिका की चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। शादी से मना करने पर सत्यम रेजीडेंसी कॉलोनी छपरौला निवासी प्रेमिका की आरोपी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रविवार को कल्दा पुलिया दुजाना गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विरेन्द्र (27) निवासी तोमडी थाना औरंगाबाद बुलंदशहर के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में राहुल विहार थाना विजयनगर गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सत्यम रेजीडेंसी कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय युवती अपने पिता, मां, दादी के साथ रहती थी। वह बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। युवती का परिवार करीब पांच वर्ष पहले मेरठ में किराये के मकान में रहता था। पड़ोस में आरोपी वीरेंद्र का भी परिवार रहता था। वहीं, पर युवती का आरोपी से संपर्क हुआ था। इस दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे। आरोपी वर्तमान में गाजियाबाद में किराये के मकान में रहकर फूड डिलीवरी का काम कर रहा था।
मेरठ से परिचय होने के कारण आरोपी का युवती के घर आना जाना लगा रहता था। शनिवार रात करीब आठ बजे आरोपी घर पर आया था। उस समय युवती की मां और दादी घर पर मौजूद थीं। मां दूसरे कमरे में थीं। पहले आरोपी ने कुछ समय तक युवती से बात की। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। फिर आरोपी ने युवती के पेट, गले, पीठ पर चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना के दौरान घर पर मौजूद युवती की दादी ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नहीं रुका।
युवती की चीख सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद मां जब बाहर निकलकर आई तो शोर मचाया। इस दौरान आरोपी भाग गया। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से युवती को गाजियाबाद के संतोष अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।