
गाली देने पर की थी हत्या
गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम क्षेत्र में 10 जनवरी की रात में हुई टाइल्स मिस्त्री इंद्रजीत की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी के ऋतिक को गिरफ्तार दावा किया कि इंद्रजीत के गाली देेने पर उसने सिर में डंडा मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने ऋतिक को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर ऋतिक ने बताया कि वह अपने चाचा के होटल पर नौकरी करता है।
वहां पर इंद्रजीत भी खाना खाने के लिए आता जाता रहता था। शराब के नशे में उसने उनको पहले कई बार गाली दे दी थी, लेकिन तब उन्होंने उसको कुछ नहीं कहा। 10 जनवरी की रात को भी वह होटल से अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में इंद्रजीत शराब के नशे में उनको मिला। उसने उनको गाली देनी शुरू कर दी। आपत्ति जताने पर भी वह नहीं माना और बार बार गोली देने से नहीं माना।
इसके बाद उसको गुस्सा आ गया। तभी उसने पास पड़ा डंडा उठाकर इंद्रजीत के सिर में मार दिए। वह बेहोश होकर जब जमीन पर गिर गया और वह वहां से भाग गया। पुलिस ने ऋतिक को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने ऋतिक की निशानदेही पर डंडा भी बरामद कर लिया है। बहरामपुर के इंद्रजीत का शव मधुबन बापूधाम में टंकी के पास लहूलुहान हालत में मिला था। मामले में इंद्रजीत की बहन राजेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई थी। आशंका जताई थी कि 10 जनवरी की रात को इंद्रजीत की हत्या की गई थी। पुलिस इसकी जांच कर रही थी।