युवती के साथ आरोपी ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
लखनऊ। शौच के लिए गई युवती के साथ आरोपी ने गलत काम किया। घर वालों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। मामले में हुलासखेड़ा चौकी इंचार्ज ने पंचायत लगाकर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया। शनिवार को मामला एसीपी तक पहुंचा। एसीपी के आदेश पर आरोपी के विरुद्व केस दर्ज किया गया है।
घटना मोहनलालगंज थाना इलाके के एक गांव की है। गांव में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे एक युवती शौच के लिए गई थी। खेत की तरफ पोल्ट्री फार्म में काम कर रहे मजदूर ने उसे अकेला पाकर खेत में खींच ले गया। उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोग पहुंच गए। लोगों को देख आरोपी वहां से भाग निकला।
युवती के पिता ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। गांव पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों की पंचायत कराकर सुलह करा दिया। सोशल मीडिया के माध्यम से मामला एसीपी तक पहुंचा। एसीपी ने के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।