शादी में आए एक युवक की बदमाशों ने पीट- पीटकर की हत्या, मौके पर हुए फरार
भरवारी (आरएनएस)। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के बघेलापुर गांव में देर रात शादी में आए एक युवक की कुछ लोगों ने ईंट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान मौजूद मृतक के साले ने शोर मचाया तो आरोपी बदमाश फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
करारी कोतवाली क्षेत्र के बरई बंधवा गांव का बबलू सरोज पुत्र वासुदेव (34) सोमवार को पत्नी और बच्चों के साथ कोखराज के बघेलापुर गांव रिश्तेदार की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। जानकारी के मुताबिक रात करीब 12 बजे वह मोटरसाइकिल लेकर गांव के बाहर शौच के लिए गया। तभी पकसराई थाना चरवा आई बारात में शामिल होने आए पांच पिकअप सवार लोगों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसके पास से रुपए, मोबाइल और बाइक की चाभी छीन लिया। बबलू ने जब इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने पीछे से उसके सिर के नीचे ईंट से वार कर दिया। इससे बबलू जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी बदमाश उसे ईंट व पैर से पीटते रहे। वहीं थोड़ी दूर पर मौजूद मृतक के 12 वर्षीय साले ने शोर मचाया तो रोहित पुत्र यशवंत सरोज निवासी लालपुर बड़ागांव थाना संदीपन घाट ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की। बदमाशों ने रोहित को भी ईंट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद पिकअप सवार बदमाश भाग गए।
इसके बाद पहुंचे रिश्तेदारों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छह भाइयों में तीसरे नंबर का है। मृतक के तीन बच्चे काजल 7, कार्तिक 5, ऋतिक 3 है। घटना के बाद से पत्नी अनारकली व बच्चों का बुरा हाल है।