पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार। बेतिया में एक किशोरी से पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया, वहीं मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता का पड़ोसी किशोरी को घर में अकेला देखकर उसके घर में घुस गया। फिर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर भी आरोपी ने उसे नहीं छोड़ा और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पीड़िता के घर के सभी परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब परिजन घर पर वापस आए तो किशोरी ने आपबीती सुनाई, जिससे परिजन भौचक रह गए। उसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है, जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
इधर, सदर एसडीपीओ रजनीकांत प्रियदर्शी 2 ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे श्रीनगर थाना अध्यक्ष ने घटना की जांच-पड़ताल कर पीड़िता के माता-पिता से पूछताछ कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। साथ ही किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है। उधर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं, एफएसएल टीम द्वारा सबूत इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।