अंतर्राष्ट्रीय

पिद्दी भर की मछली के पास हैं 24 आंखें, वैज्ञानिक भी देखकर हैरान! आखिर क्या देखती है इनसे …

पृथ्वी पर बहुत तरह के जीव रहते हैं. कुछ धरती पर रहते हैं, कुछ धरती के अंदर तो बहुत सारे जीव महासागरों में पानी में रहते हैं. धरती पर अभी भी ऐसे न जाने कितने जीव होंगे, जिनसे अभी इंसानों का आमना-सामना नहीं हो पाया है. इसी तरह समुंद्र में भी जीव-जंतुओं की न जाने कितनी हजार प्रजातियां होंगी, जिन्हे हमने अभी देखा भी नहीं है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने बहुत सारी प्रजातियों की पहचान तो कर ली है और उनकी अच्छे से जांच-पड़ताल भी कर ली है. जब कोई नया जीव मिलता है तो ऐसे ही जांच पड़ताल का सिलसिला शुरू होता है. इसी क्रम में अब एक मछली हॉन्ग कॉन्ग में पाई गई है, जिसे देखकर खुद वैज्ञानिक भी हैरान हैं.

अभी इसपर और रिसर्च चल रही

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, हॉन्ग कॉन्ग बैप्टिस्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों Jellyfish प्रजाति की एक ऐसी मछली ढूंढी है, जिसने अपनी बनावट से सबको हैरत में डाल दिया है. शोधकर्ताओं की टीम ने Ocean Park Hong Kong, University of Manchester और WWF-Hong Kong के साथ मिलकर इसपर और रिसर्च करनी शुरू कर दी है.

साइज 1 इंच से भी कम और आंखें  हैं 24

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह जीव जेलीफिश फैमिली से बिलॉन्ग करती है. इसके इसके बारे में जो सबसे हैरान कर देने वाली बात है, वो यह है कि इस मछली का साइज 1 इंच से भी कुछ कम है. इसके बावजूद इस मछली के पास 24 आंखें हैं. मछली के शरीर में कुल 3 टेंटैकल्स हैं और 24 आंखें.

मछली को Tripedalia नाम दिया गया

ये आंखें 6-6 के 4 ग्रुप में हैं. मछली के हर बेल साइड पर मौजूद सेंसरी डिप्रेशन में 6-6 आंखों का सेट है. हर ग्रुप को सिर्फ 2 आंखों में ही लेंसेज हैं. बाकी आंखों से सिर्फ लाइट को सेंस किया जाता है. प्रोफेसर क्यू के अनुसार, इस अनोखी मछली को  है. क्यू के मुताबिक इस तरह की बॉक्स जेलीफिश फ्लोरिडा, सिंगापुर, जमाइका, भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी पाई जाती हैं. दुनियाभर में इनकी कुल 49 प्रजातियां हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights