संगठन द्वारा संचालित कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर जरूरतमंद गरीब परिवार की लड़कियों के नये बैच की शुरूआत की गई
महिला उन्नति संस्था द्वारा नवरात्र के उपलक्ष्य मे बेटियों की शिक्षा-सुरक्षा को लेकर चलाये गये नौ दिवसीय मिशन बेटी अभियान के समापन दिवस पर गौतमबुद्धनगर के छपरौला मे संगठन द्वारा संचालित कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर जरूरतमंद गरीब परिवार की लड़कियों के नये बैच की शुरूआत की गई। इस अवसर पर संस्थापक डां राहुल वर्मा ने लडकियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र मे नौकरी के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान होना बेहद आवश्यक है जिससे नौकरी पाने मे सहजता मिलती है इसी को देखते हुए संगठन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जरूरतमंद लडकियों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है । सेंटर संचालिका पूनम सारस्वत ने बताया जरूरतमंद लडकियों का चयन काफी गहनता से करने के बाद उन्हे कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान उपलब्ध कराया जाता है और सर्टिफिकेट भी दिया जाता है प्रशिक्षण प्राप्त लडकियों को रोजगार दिलाने मे हरसंभव सहयोग किया जाता है। इस दौरान डा ओमवीर बघेल, अरविंद सारस्वत और दीपिका आदि सदस्य मौजूद रहे।