यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया। बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे के आसपास एक बाइक में अचानक आग लग गई। चलती बाइक में भीषण आग लगने से घटनास्थल पर हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। किसी तरह बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग की भयानक लपटों ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर जलाकर खाक कर दिया।
कोतवाली दनकौर के थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को मोटरसाइकिल के चालक सत्यपाल निवासी सूरजपुर जेवर से अपनी मोटरसाइकिल से सूरजपुर को आ रहे थे। इसी दौरान यमुना एक्सप्रेसवे पर 11 किलोमीटर के पास शॉर्-टसर्किट होने के कारण मोटरसाइकिल में आग लग गई। कोई जनहानि नहीं है।