भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित की गयी
आज दिनांक 19 julai 2022 को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर आयोजित की गयी बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी ने की मंच संचालन ज़िला महामंत्री दीपक भारद्वाज ने किया बैठक में मुख्य अतिथि mlc एवं ज़िला प्रभारी श्री डॉक्टर सत्यपाल सिंह सैनी जी रहे बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला प्रभारी सत्यपाल सिंह सैनी जी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी कार्यक्रमों में लग जायें प्रधानमंत्री जी के मन की बात को सभी बूथों पर ज़्यादा से ज़्यादा लोग सुन सके उसको लेकर बूथ पर जाकर बैठक करें और 75वे स्वतंत्रता दिवस पर बूथ से लेकर मंडल मोर्चा प्रकोष्ठ जिला के कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएँगे इस अवसर पर मुख्य रूप से obc सदस्या बिजेंद्र भाटी दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग सुनील भाटी देवा भाटी सतेंद्र नागर गजेन्द्र मावी सत्यपाल शर्मा गुरू देव भाटी विकाश Choudry कर्मवीर आर्य सचिन शर्मा जितेंद्र भाटी सचिन गौतम रजनी तोमर राज नागर मनोज भाटी रवि भदोरिया रिंकु भाटी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे