रविवार प्रातः 11 वजे पुरबिया जन कल्याण परिषद की एक बैठक शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में हुई
दिनांक 9-10-2022 रविवार प्रातः 11 वजे पुरबिया जन कल्याण परिषद ( राष्ट्रीय पंजीकृत) की एक बैठक शांति निकेतन पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी मोहन नगर पर भव्य प महापर्व छठ पूजा सम्पन्न कराने हेतु गाजियाबाद के सभी 165 छठ पर्व घाटो पर सफल आयोजन को लेकर बिचार विमर्श किया गया तथा सुझाव आया कि नगर निगम, जी डी ए,व जिलाधिकारी महोदय जी और महापर्व छठ पूजा के कप्तान संसद जनरल श्री मान बी के सिह जी को प्रार्थना पत्र देकर घाटो का सौंदर्य करण ,साफ-सफाई, विजली,पानी ,व सुरक्षा व्यवस्था ,हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा सभी घाटो पर सुनिश्चित कराने हेतु , अवगत कराया जाएगा जिससे समय पर कार्य पूर्ण रूप से किया जा सके, हिंडन घाटो पर नये 5 सीडीया बनाई जाए , इस बैठक मे सर्व श्री श्रीमती रीता सिंह अध्यक्ष, पं॰ राकेश तिवारी,कंचन तिवारी,उज्ज्वला राय,तिलक राम पाण्डेय, राजाराम मौर्य, मनोज मुंगेरी सचिव , गणेश सिंह , संजीव सिंह, विनोद अकेला,राम प्यारे यादव, गुड्डू पाण्डेय, राम बदन सिंह, शिवजी सिंह, संजय शर्मा,पंचम मौर्य, संजय कुमार, गणेश सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।