अंतर्राष्ट्रीय
मर्सिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, हादसे में नौ लोगों की मौत; कई लापता
स्पेन के मर्सिया में बड़ा हादसा हुआ है. वहां एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार हादसे में करीब सात लोगों की झुलसकर मौत हो गई है और कुछ लोग जख्मी हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है. क्योंकि आग लगने के बाद आग की लपटे बाहर तक निकल रही है. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चला है.
वहीं आग लगने के बाद मर्सिया के मेयर जोस बैलेस्टा ने भी पुष्टि की. जोस बैलेस्टा के अनुसार हादसे में सात लोगों की मौत हुई है. वहीं कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि जो लोग झुलसे हैं. उनमे कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.