रामपुर में बाइपास पर भीषण हादसा़, आपस में भिड़ंंत के बाद आग का गोला बन गए तीन ट्रक
रामपुर। ओवरटेक करने के चक्कर में बाईपास पर तीन ट्रक भिड़ गए। इसमें दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बमुश्किल एक ट्रक के चालक व परिचालक को निकाला। जबकि, दो ट्रकों के चालकों की स्थिति के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
हादसा सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के ग्राम मंसूरपुर बाईपास पर हुआ है। शाम करीब साढ़े सात बजे मुजफ्फरनगर निवासी चालक कमलदीप अपने साथी हेल्पर दीपक के साथ कोलकात से आ रहा था। उसके ट्रक में कच्चा लोहा भरा हुआ था। इस बीच दूसरा ट्रक मुरादाबाद से बरेली की तरफ जा रहा था, जिसमें टाइल्स भरी हुई थीं। उसके पीछे से एक ट्रक और आ रहा था, जिसमें बांस भरा हुआ था, जो ओवरटेक करने के प्रयास में आगे बढ़ा जगह पर्याप्त न होने की वजह से तीनों ट्रक एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे के बाद दो ट्रकों में भीषण आग लग गई। आसपास के ग्रामीण मौके की ओर भागे और एक ट्रक के चालक व हेल्पर को ट्रक से निकाला। जबकि, दोनों ट्रकों में तेज आग की लपटें उठ रहीं थीं। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद भी खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। टीमें आग बुझाने में जुटी हुई हैं। दोनों ट्रकों में भी कोई फंसा है या नहीं, इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।