ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआरनोएडा
सेक्टर 143 बी में पूजा के दीये से फ्लैट में आग लगी, जानिए मामला
नोएडा। सेक्टर 143 बी स्थित आकृति निकेतन सोसाइटी के एक फ्लैट में शनिवार को आग लग गई। हादसे में पलंग सहित सहित अन्य सामान जल गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझा दिया। शुक्र रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पूजा करने वाले मंदिर में रखे दीये से आग लगी थी।
सेक्टर 143 बी में आकृति निकेतन सोसाईटी के फ्लैट नंबर 330 में डॉ. वैष्णव परिवार के साथ रहते हैं। वह सुबह घर में ही लकड़ी के मंदिर में दीया जलाकर पूजा कर रहे थे। पूजा करने के बाद वह दूसरे काम में लग गए। इसी बीच मंदिर में रखा दीया पलंग पर गिर गया। इसके बाद पलंग सहित अन्य सामान में आग लग गई। फ्लैट से धुंआ निकलता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।