नोएडा। सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में महिला कर्मचारी के साथ यौन उत्पीड़न का प्रकरण सामने आया है। महिला के पति ने सेक्टर-63 थाने में केस दर्ज करवाया है। महिला कंपनी में कस्टमर सर्विस मैनेजर है और आरोप उसके रिपोर्टिंग मैनेजर दिलीप कुमार पर हैं। पुलिस का कहना है कि आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है। तथ्यों पर जांच की जा रही है शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को 6 महीने से परेशान किया जा रहा है।
आरोप है कि अप्रेजल मीटिंग में गलत हरकत की गई और फ्लैट पर बुलाया गया। साथ ही ऑफिस ट्रिप पर गुरुग्राम जाने के दौरान कार में भी गलत हरकत करने का आरोप है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी उसकी पत्नी पर छोटे कपड़े पहनने के लिए दबाव बनाता है। बात नहीं मानने पर ऑफिस में परेशान किया जा रहा है। इससे पत्नी डिप्रेशन में आ गई है।