उमा पब्लिक स्कूल सूरजपुर सूरजपुर में 74 वां गणतंत्र दिवस का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया
उमा पब्लिक स्कूल सूरजपुर सूरजपुर में 74 वां गणतंत्र दिवस का उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय परिसर को रंगोली से अनेक कलाकृतियों से सजाया गया इसकी भव्यता देखते ही बनती थी ।
इस अवसर पर एनसीसी छात्रों ने बैंड की धुन पर परेड की व पूरे सूरजपुर में एक भव्य रैली निकाली गई जिसके मुख्य आकर्षक केंद्र रहे गांधी जी की डांडी यात्रा, डॉo भीम राव अंबेडकर जी की संविधान यात्रा, स्वतंत्रता सेनानी की यात्रा और मुख्य आकर्षक रानी लक्ष्मीबाई की बटालियन व भारत माता की यात्रा रथ के साथ परेड निकाली
गई
इसी बीच विद्यालय प्रांगण में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार की श्रीमति उषा देवी व उनकी टीम ने कथा व हवन सुंदर भजन व उपदेशों के साथ सम्पूर्ण कराया
उसके बाद ध्वजारोहण व परेड में विद्यालय के चेयरमैन डॉ विपिन भाटी, मैनेजर केसर सिंह प्रधानचार्य विनोद चौधरी, नरेंद्र सिंह चौहान लोकमान प्रधान जी, कुंवर शाहनवाज जी, श्योराज सिंह मास्टर जी, ओमबीर बैसला, विनोद भाटी, विनोद तेल वाले, लक्ष्मण सिंघल जी, अनिल भाटी जी,ओमपाल जी व अभिभावक गण ध्वजारोहण व परेड में शामिल हुए तथा विद्यालय परिवार भी शामिल हुआ।