राजस्थान में अवैध प्रवासियों पर शिकंजा, 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

2,000 से अधिक संदिग्धों की जांच में सामने आया मामला, पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में चलाया तलाशी अभियान
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस ने एक विशेष दस्तावेज़ सत्यापन अभियान के दौरान अवैध रूप से रह रहे छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर चलाया गया, जिन्होंने हाल ही में अवैध निवासियों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने के निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार, जिलेभर में चलाए गए इस अभियान में कुल 2,151 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान छह व्यक्ति ऐसे पाए गए जो वैध दस्तावेजों के बिना देश में रह रहे थे। इनमें से चार को दरगाह क्षेत्र से और दो को सरवाड़ क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने होटल, धर्मशालाएं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ईंट-भट्टे, फैक्ट्रियां, झुग्गी-झोपड़ियां, दरगाह क्षेत्र, तारागढ़ पहाड़ी और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में गहन तलाशी ली। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई न केवल अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ, बल्कि रोहिंग्या और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध भी की जा रही है।