अपराधउत्तर प्रदेश
किशोरी के साथ 52 वर्षीय व्यक्ति ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम दुकान में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय किशोरी से दूसरे वर्ग के 52 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूस दिया और दुकान में बनी पटरी पर छिपा दिया। आरोपी ने किशोरी की हत्या करने की कोशिश भी की। घटना की जानकारी होने पर करीब 500 लोगों ने दुकान का घेराव कर लिया। हंगामा बढ़ने पर चार थानों की फोर्स भी पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर पीड़िता को बंधन मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। तनाव देखते हुए घटना के दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने गांव में पैदल मार्च किया। जगह-जगह फोर्स तैनात रही। वहीं, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। घटनाक्रम के अनुसार, आरोपी शब्बीर अहमद अपने घर के समीप मेडिकल स्टोर और बर्तन की दुकान चलाता है। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक किशोरी (13) दुकान के पास से जा रही थी। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने उसे दुकान के अंदर बुलाया और फिर शटर अंदर से बंद कर लिया। शटर बंद होते देख गांव के एक व्यक्ति ने पीड़िता के परिवार और अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।