अपराध
5.35 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। कस्बा चौकी प्रभारी एसआई नवीन सिंह चौहान रात को सिपाही किशोर नेगी और दिगंबर के साथ लक्सर में रेलवे स्टेशन के आसपास गश्त कर रहे थे। उन्हें एक संदिग्ध युवक पैदल सीमली के रेलवे फाटक की तरफ पैदल जाता दिखा।
पुलिस टीम ने उसको रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 5.35 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी अयूब निवासी ग्राम संगीपुर, लक्सर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।