यूपी में 22 IPS का तबादला, 12 जिलो के SSP और SP बदले गए
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. गुरुवार को 22 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए है. इसके तहत 12 जिलों के एसएसपी और एसपी बदले हैं. ट्रांसफर के चलते मुजफ्फरनगर, इटावा को नए एसएसपी मिले हैं. वहीं, लखीमपुर खीरी, कासगंज, हापुड़, बलरामपुर, श्रावस्ती, मैनपुरी, जालौन, मेरठ को नए एसपी मिले हैं. एसपी लखीमपुर खीरी संजीव सुमन को मुजफ्फरनगर एसएसपी की कमान सौंपी गई है.
इसी तरह डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट आईपीएस सौरभ दीक्षित को एसपी कासगंज बनाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी संत कबीर नगर आईपीएस सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट बनाया गया है. अपर डीसीपी/डीसीपी कमिश्नरेट आईपीएस प्राची सिंह को श्रावस्ती जिले की कप्तान यानी एसपी बनाया गया है. खास बात यह है कि नए साल के पहले महीने में ही इनती बड़ी तादाद में आईपीएस के ट्रांसफर हुए हैं. माना जा रहा है कि इन तबादलों के पीछे उत्तर प्रदेश के प्रशासन की कोई खास मंशा है. 12 जिलों के एसएसपी और एसपी बदलना, वो भी नए साल में अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है.
चार अभी प्रतीक्षारत
ट्रांसफर लिस्ट में अभी चार आईपीएस अफसरों को वेटिंग जोन में डाला गया है. जिनमेंविनीत जयसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर,कमलेश कुमार दीक्षित एसपी मैनपुरी, जय प्रकाश सिंह एसपी इटावा, सुनीति एसपी कानपुर देहात शामिल है.
यहां पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती…
- प्राची सिंह बनेएसपी श्रावस्ती
- विनोद कुमार बने एसपी मैनपुरी
- विराज राजा बने एसपी जालौन
- सोनम कुमार बने डीसीपी आगरा कमिश्नरेट
- राजेश कुमार सक्सेना बने कमांडेंट 25 वीं बटालियन पीएसी बरेली
- हेमंत कुटियाल बने विशेष सुरक्षा रेंज बटालियन
- अरविंद कुमार मौर्य बने एसपी यातायात निदेशालय
- अनिरुद्ध कुमार एसपीआरए मेरठ
- रवि कुमार बने डीसीपी गाजियाबाद कमिश्नरेट
- विनीत जयसवाल एसएसपी मुजफ्फरनगर को प्रतीक्षारत
- कमलेश कुमार दीक्षित एसपी मैनपुरी भी प्रतीक्षारत
- जय प्रकाश सिंह एसपी इटावा भी प्रतीक्षारत
- सुनीति एसपी कानपुर देहात भी प्रतीक्षारत
- संजीव सुमन बने एसएसपी मुजफ्फरनगर
- गणेश प्रसाद साहा ने एसपी लखीमपुर खीरी
- बीबीजीटीएस मूर्ति बने एसपी कानपुर देहात
- सौरभ दीक्षित बने एसपी कासगंज
- दीपक पुष्कर बने डीसीपी प्रयागराज कमिश्नरेट
- अभिषेक वर्मा बने एसपी हापुड़ संजय कुमार बने एसएसपी इटावा
- सत्यजीत कुमार गुप्ता बने एसपी संतकबीरनगर
- केशव कुमार बने एसपी बलरामपुर
- अरविंद कुमार मौर्य ने एसपी ट्रैफिक निदेशालय