ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 1st ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ
20 नवंबर को ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 1st ग्रेनो मोटिवेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ इस चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया
ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व् स्केटिंग कोच आकाश रावल ने बताया की चैंपियनशिप का उद्धघाटन प्रकाश रावल (दयालु) ने रिबन काटकर किया
इस चैंपियनशिप में ऐज केटेगरी अंडर 5 से लेकर अंडर 17 तक के बच्चों की स्पीड स्केटिंग का आयोजन हुआ
नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, मेरठ, गाजियाबाद, काशीपुर, दिल्ली, हरियाणा, बुलन्दशहर, दादरी, से अलग अलग जगह से 700 बच्चों ने भाग लिया था
ये तीनो टीम ओवरआल चैंपियनशिप में विजेता रही
पहले स्थान पर राय स्पोर्ट्स अकादमी रही
दूसरे स्थान पर चरण सिंह स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी रही
तीसरे स्थान पर साई स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी रही
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक नागर
एस्टर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा
वाईस प्रिंसिपल जयवीर डागर ने बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
इस चैंपियनशिप की ओवर आल विनर टीम ट्रॉफी का ख़िताब राय स्पोर्ट्स अकादमी नॉएडा ने अपने नाम किया
1st रनरअप टीम ट्रॉफी का ख़िताब चरण सिंह स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने नाम किया
2nd रनरअप टीम ट्रॉफी का ख़िताब साई स्पोर्ट्स अकादमी ने अपने नाम किया
इस मौके पर सीनियर मैनेजर चरण सिंह, मोहित गुर्जर नेता जी, हरे कृष्णा, अफ़ज़ल अहमद, भीम सिंह त्यागी, प्रशांत नागर, मनीष भाटी, ईश्वर भाटी, अमित खारी, मोहित भाटी, कराटे असोसीएशन के रजनीश कुमार, पवन कुमार, रामेश्वर राघव साथ में मौजूद रहे
सभी मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को मैडल जीतने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी