हरियाणा

भिवानी के भीम स्टेडियम में भर्ती रैली का आयोजन, इस वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड 

भिवानी।  अग्निवीर भर्ती योजना के तहत आयोजित ऑनलाइन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले चार जिलों के अभ्यार्थियों को शारीरिक परीक्षण प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। दादरी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संदीप ने बताया कि महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी जिले के उम्मीदवार www.joinindianarmy.com वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि भर्ती रैली का आयोजन भिवानी के भीम स्टेडियम में 4 से 14 नवंबर के बीच किया जाएगा। युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। इसके अलावा कम से कम 6 और अधिकतम 10 चिनअप्स करने होंगे, जबकि 9 फीट डिच को पार व जिग जैग बैलेंस करना होगा।

4 नवंबर को अग्निवीर टेक्निकल भर्ती में जिला महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी और भिवानी की सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 5 नवंबर को अग्निवीर ओए/एसकेटी और अग्निवीर ट्रेड्समैन महेंद्रगढ़, रेवाडी, चरखी दादरी और भिवानी जिलों के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 6 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के लिए महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी की नांगल चौधरी, बावल, डहीना, नाहर और पाल्हावास तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 7 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी के बाढड़ा, नारनौल और सतनाली तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

8 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी की दादरी, कोसली और अटेली तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में रेवाड़ी और भिवानी के रेवाड़ी और लोहारू तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 10 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में भिवानी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले की बवानीखेड़ा, महेंद्रगढ़, धारूहेड़ा और मनेठी तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 11 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में भिवानी और महेंद्रगढ़ जिले की कनीना, सिवानी और तोशाम तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 12 नवंबर को अग्निवीर जनरल ड्यूटी में भिवानी और चरखी दादरी जिले की बौंदकलां, भिवानी और बहल आदि क्षेत्र के अभ्यर्थी भाग लेंगे।

फिजिकल पास करने के अगले दिन होगा मेडिकल

जो युवा फिजिकल टेस्ट को पास करेंगे उन अभ्यर्थियों का अगले दिन मेडिकल टेस्ट होगा। भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल के संदीप ने युवाओं से आह्वान किया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती है तो भर्ती कार्यालय चरखी दादरी में संपर्क करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights