नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत दिल्ली एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके
15 दिनों में लगातार दूसरी बार आया भूकंप, इस बार तेज भूकंप के साथ सुनाई दी तेज आवाज
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता) । नोएडा- ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आपको बता द3 रविवार की शाम 4 बजकर 8 मिनट पर आए भूकंप से लोग डर गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। आपको बता दे 15 दिनों में ये दूसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। लेकिन इस बार काफी तेज झटके महसूस हुई है और ओर एक बात एक अजीब सी तेज आवाज भी सुनाई दी है। यह आवाज ऐसे थी जैसे कोई बड़ी बिल्डिंग धड़ाम से नीचे गिर गयी हो। इसी की आवाज सुनकर लोगो मे काफी देर तक डर का माहौल रहा और अपने घरों से बाहर निकले और सुरक्षित स्थान पर जाकर जमा हो गए।
आपको बता दे यह भूकंप रियेक्टर पैमाने पर 4.2 नापा गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों 3 अक्टूबर 2023 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बारह दिनों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने से नोएडा और दिल्ली एनसीआर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वही रविवार को शाम 4 बजकर 8 मिनट पर जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान में आकर जमा हो गए।