डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कंपोजिट विद्यालय लुक्सर का किया स्थलीय निरीक्षण
कंपोजिट विद्यालय में छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जिलाधिकारी ने की गहन समीक्षा
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, संवाददाता) । डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने एवं पढ़ने वाले छात्राओं को सभी मूलभूत सुविधाएं निर्धारित मानकों के अनुरूप उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कंपोजिट विद्यालय लुक्सर ग्रेटर नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अध्यापकों से शिक्षण कार्यों के संबंध में गहनता के साथ जानकारी प्राप्त की जोकि संतोषजनक प्राप्त हुई।
एसएमसी कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सीएसआर फंड द्वारा कराए गए विद्यालय भवन के निर्माण कार्य एवं मूलभूत सुविधाएं क्लासरूम, स्मार्ट क्लास आदि सुविधाओं का जिलाधिकारी ने गहनता के साथ समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सीएसआर फंड द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य पर संतोष प्रकट करते हुए कार्यों की प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर तक आने वाली सड़क की संबंधित प्राधिकरण से वार्ता करते हुए मरम्मत कराई जाए एवं लुक्सर कंपोजिट विद्यालय को अभ्युदय विद्यालय में सम्मिलित किए जाने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।