अज्ञात हमलावरों ने युवक को कार से कुचलकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

हरियाणा। सोनीपत के गांव घड़वाल में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने घर से रात करीब 11:30 बजे बीड़ी और माचिस लेने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
परिजनों की चिंता तब बढ़ी जब काफी देर तक युवक घर नहीं लौटा। भाई जब तलाश करता हुआ निकला तो उसने जो देखा, उससे उसके होश उड़ गए। भाई का आरोप है कि उसकी आंखों के सामने ही एक सफेद रंग की कार में सवार हमलावरों ने पहले युवक को टक्कर मारी और फिर कार से तीन बार उसके सिर और शरीर को कुचलते हुए फरार हो गए।
सूचना मिलते ही बरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
इस वारदात से कुछ ही समय पहले, कोहला में बनवासा मोड़ पर सफेद कार सवार युवकों ने एक किसान को पिस्तौल दिखाकर उसका ट्रैक्टर भी लूट लिया था। दोनों घटनाओं में एक ही सफेद रंग की कार का इस्तेमाल होने की बात सामने आ रही है, जिससे पुलिस इन दोनों मामलों के बीच संभावित संबंध की जांच कर रही है।