दो नए आडियो टेप ने बढ़ाई इमरान खान की परेशानियां, सरकार ने लगाया वोट खरीदने का एक आरोप
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक नया ऑडियो लीक हुआ है। इस ऑडियो में वो अपनी सरकार को बचाने के लिए सांसदों की खरीद-फरोख्त करते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। इससे पहले उनका पीएम हाउस में विदेशी साजिश का प्लान रचते हुए ऑडियो लीक हुआ था, जिसे लेकर पाकिस्तानी सरकार ने कानूनी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। इसे पाकिस्तानी पीएम हाउस के ऑडियो रखने का दावा करने वाले हैकर ने जारी किया है। इसी हैकर ने पहले कहा था कि इमरान खान अपने प्रतिद्वंदी नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का न्यूड वीडियो बनवाना चाहते थे, जिससे वह जब चाहे तब उन्हें ब्लैकमेल कर सकें। इस हैकर का दावा है कि उसके पास अब भी इमरान खान के कई सीक्रेट ऑडियो क्लिप मौजूद है, जिसे वह समय-समय पर जारी करता रहेगा।
अविश्वास प्रस्ताव के ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया था ऑडियो
इमरान खान के इस ऑडियो क्लिप से पता चलता है कि इसे उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले रिकॉर्ड किया गया था। ऑडियो में 48 घंटे की टाइमलाइन का भी जिक्र है, जो 7 अप्रैल को जारी किए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मेल खाता है। पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने नेशनल असेंबली के अध्यक्ष को 9 अप्रैल के बाद प्रस्ताव पर वोट करवाने का निर्देश दिया था। ऑडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक में और कौन मौजूद था जहां नेशनल असेंबली में पार्टी की स्थिति के बारे में चर्चा हुई। पिछले कुछ हफ्तों में पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान का यह तीसरा ऑडियो लीक हुआ है।
ऑडियो में क्या बोलते पकड़े गए इमरान खान
इमरान खान इस ऑडियो में कहते सुने गए कि यह बड़ी गलतफहमी हो गई है कि नंबर गेम पूरा हो गया है। ऐसा है नहीं… ऐसा मत सोचो कि यह खत्म हो गया है क्योंकि अब से 48 घंटे एक लंबा समय है। इसमें बड़ी चीजें हो रही हैं। मैं अपनी तरफ से चालें चल रहा हूं, जो हम पब्लिक में नहीं कह सकते। इसके बाद इमरान खान की आवाज कुछ दूर से आती समझ आ रही है। इसमें वो बोलते हैं कि पांच तो मैं खरीद रहा हूं ना। मेरे पास हैं पांच
इमरान बोल- विपक्ष को तोड़ें, सही-गलत न सोचें
ऑडियो में एक बार फिर इमरान की आवाज पास से आती है। वे कहते हैं- वो जो पांच है ना, वो पांच बड़े महत्वपूर्ण हैं। अगर वह पांच और हासिल करता है और यह 10 हो जाता है, तो खेल हमारे हाथ में होगा। उन्होंने कहा कि इस वक्त कौम घबराई हुई है। लोग चाहते हैं कि हम किसी भी तरह से जीतें, इसलिए कोई फिक्र न करें कि ये सही है या गलत है। कोई भी पार्टी हो एक को भी कोई तोड़ देता है, तो उससे भी बड़ा फर्क पड़ सकता है।
इमरान खान के ऑडियो जारी होने की टाइमिंग तो देखें
इमरान खान का तीसरा ऑडियो उस वक्त लीक किया गया, जब पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ऑडियो लीक की जांच के लिए गठित समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में संघीय मंत्रियों, कैबिनेट सचिव और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस एंड इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संघीय सरकार ने पीएम हाउस में सुरक्षा उल्लंघन की जांच के लिए समिति की स्थापना की और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम सुझाए। न तो पीएमएल-एन और न ही पीटीआई ने ऑडियो के कंटेंट का खंडन किया, हालांकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्पष्ट रूप से इनकार किया कि इस मामले में उनकी सरकार की कोई भूमिका है।