हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन साल से था फरार

हरियाणा। अंबाला सिटी के मिशन अस्पताल में 26 फरवरी 2022 को अमन उर्फ गप्पू हत्याकांड मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी विक्रम उर्फ बंटी कौशल को पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी तीन साल से फरार चल रहा था और पुलिस ने बंटी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था। सीआईए-2 की टीम ने कोर्ट में पेश कर आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान वारदात में शामिल पिस्तौल बरामद की जाएगी। कोर्ट में पेशी के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात था।
यह था पूरा मामला
दरअसल, 26 फरवरी 2022 को मिशन अस्पताल में गैंगस्टर विक्रम उर्फ बंटी कौशल ने गोलियां मार कर गप्पू की हत्या कर दी थी। इसके बाद से आरोपी फरार हो गया था। तभी से आरोपी विक्रम उर्फ बंटी कौशल गिरफ्त से बाहर चल रहा था। हत्या के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को काबू किया था। इनमें बंटी कौशल का भाई अमित कौशल, महिला व उसके भतीजे विकास शर्मा उर्फ शिवी शामिल था।
बता दें कि बंटी अस्पताल में बीमार महिला से मिलने के लिए आया था। इसी बीच महिला ने बंटी से समझौता करवाने के लिए अमन उर्फ गप्पू को भी मौके पर बुला लिया था। इस दौरान तीनों के बीच बातचीत भी हुई थी। देखते ही देखते तीनों बाहर आए तो बंटी ने गप्पू की पांच गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी बंटी कौशल पर पहले भी हत्या, मारपीट व आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन मामले दर्ज है। 3 मार्च 2020 को बंटी कौशल ने पुलिस कस्टडी में राकेश बॉबी की हत्या की थी।