परिजनों ने गला दबाकर की बेटी की हत्या, पिता को किया गया गिरफ्तार
बिहार। मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत में परिजनों ने ही अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव की शिनाख्त के बाद हर किसी के जहन में एक ही सवाल घूम रहा है, कि आखिर परिजन ऐसे कैसे कर सकता है।
ससुराल से नाता तोड़कर आ गई थी मायके
एक वर्ष पूर्व ही विनोद प्रसाद ने सेमरा में अपनी बेटी रोशनी की शादी की थी। रोशनी को ससुराल वालों से अनबन होती रहती थी। करीब डेढ़ माह पहले ही ससुराल से पंचायती के द्वारा रिश्ता तोड़ रौशनी मायके ही रहने लगी थी। विगत रविवार को नहर के बांध पर बकरी चराने गए चरवाहों ने पानी में एक शव को देखा। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस बात पर पुलिस को हुआ शक
घटना के संबंध में कोटवा थाना के थानाध्यक्ष राजरूप राय का कहना है कि दो घंटे तक घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही और उसी भीड़ ने शव की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र के कररिया पंचायत के बैरागी टोला निवासी विनोद प्रसाद की पुत्री रौशनी के रूप में की। फिर पुलिस ने परिजनों को शव की शिनाख्त करने के लिए घटनास्थल पर बुलाया, लेकिन मृतका के घर से कोई नहीं आया। पुलिस को यहीं से शक बढ़ गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर उसका घर था, बावजूद इसके शव को देखने उसके माता-पिता घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। तब थानाध्यक्ष ने थक हार कर चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। दो दिन पहले ही रोशनी के गायब होने की सूचना विनोद प्रसाद ने पुलिस को मौखिक रूप में दिया था। पुलिस ने इस बाबत विनोद प्रसाद से आवेदन मांगा, लेकिन उन्होंने आवेदन नहीं दिया। पुलिस के काफी दवाब के बाद विनोद प्रसाद शव की शिनाख्त करने पहुंचे थे। दो दिन से बेटी के गायब होने पर भी थाना में कोई आवेदन नहीं देना और घर के बगल से एक युवती का शव मिलने पर भी घटनास्थल पर नही पहुंचने पर पुलिस को शक हो गया और फिर उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पिता ने बताई हत्या करने की वजह
घटना के संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि रौशनी के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पिता ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि मेरी बेटी रौशनी शादी करने के बाद भी अपने प्रेमी के साथ बार-बार घर से और ससुराल से भाग जाया करती थी। हम लोगों ने कई बार उसे समझाया लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात को लेकर ससुराल में भी खूब बवाल हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उसके ससुराल में पंचायत की गई और फिर ससुराल वालों से नाता तोड़कर मायके आ गई। मायके आने के बाद भी रौशनी अपने प्रेमी से मिलते रहती थी। इस बात को लेकर भी हमलोग काफी परेशान रहते थे। स्थिति यह हो गई थी कि हमलोग समाज में सर उठाकर नहीं चल पाते थे। इसलिए तंग होकर हमने उसकी हत्या कर पानी में फेंक दिया।