अपराधउत्तर प्रदेश
माँ- बेटी की गला रेत कर की हत्या, गांव में मची अफरा-तफरी
मकान में पड़े मिले दोनों के शव
लखनऊ। मलिहाबाद के ईसापुर गांव में बृहस्पतिवार को गीता (24) और उनकी बेटी दीपिका (7) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके मकान में पड़े मिले। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि महिला का पति मुंबई में काम करते हैं। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।