किसान के सिर पर वारकर की हत्या, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
धारदार हथियार से वार कर की गई हत्या
यूपी। रायबरेली में सनसनीखेज घटना सामने आई है. गांव में खेत में फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह घरवालों को पता चला तो रोते बिलखते पहुंचे। जानकारी मिली तो लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। घटना भदोखर थाना क्षेत्र के इकछनिया मजरे मोहम्मद शरीफ गांव की है। गांव निवासी कल्लू (60) खेती करके परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की रात वह खाना खाने के बाद फसल की रखवाली के लिए खेत गया था। सुबह परिजन खेत पहुंचे तो कल्लू मृत अवस्था मिला।
उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट करने के निशान थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसओ दयानंद तिवारी ने बताया कि सिर में चोट के निशान मिले हैं। मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पत्नी शिवकली ने बताया कि दो बेटे व दो बेटी हैं। बड़ा लड़का सुरेंद्र सूरत में रहता है। जबकि दूसरा बेटा घर पर रहता है।