तीन दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का नाले के अंदर प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला शव
रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म के बाद गला दबाकर की हत्या
गाजियाबाद। साहिबाबाद लिंकरोड थानाक्षेत्र में तीन दिन से लापता पांच वर्षीय बच्ची का शव शनिवार सुबह करीब नौ बजे नाले के अंदर प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बच्ची के रिश्ते में चाचा लगने वाले बिहार के मूल निवासी नूर आलम को कौशांबी बस अड्डे के पीछे से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी ने बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि महाराजपुर क्षेत्र से एक पांच साल की बच्ची तीन दिन से लापता थी। जांच में पता चला कि 15 जनवरी की रात वह अपने रिश्ते के चाचा नूर आलम के पीछे-पीछे घर से गई थी। बताया कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने के बाद औधोगिक क्षेत्र स्थित नाले से शनिवार सुबह प्लास्टिक के बोरे में बंद बच्ची का शव बरामद हुआ।
फुटेज में दिखने वाले संदिग्ध की तलाश शुरू करते हुए पुलिस कौशाम्बी बस अड्डे के पीछे पहुंची, यहां आरोपी नूर आलम ने फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में आरोपी को भी गोली लगी। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने दुष्कर्म और उसके बाद हत्या कर नाले में शव फेकने की बात स्वीकार की है।