कहासुनी के बाद हुई गाली- गलौच फिर सगे भाई ने अपने ही भाई की चाकू से गोदकर कर दी हत्या
बिहार। सीवान में जमीनी विवाद को लेकर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां सगे भाई ने अपने भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में बताया गया कि दरौंदा थाना क्षेत्र के चकरी मठिया गांव में पुराने जमीन को लेकर पहले तो दोनों सगे भाइयों में कहासुनी हुई, फिर गाली गलौज शुरु हुई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
दूसरा भाई जब तक कुछ समझ पाता चाकू उसके शरीर एवं पेट में लग चुके थे। कुछ ही देर में एक भाई खून से लथपथ हो गया। परिजनों ने इलाज हेतु आनन फानन में घायल को महराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राम ईश्वर भारती के पुत्र जयनाथ भारती के रूप में हुई है।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। हत्या के बाद मृतक के परिजन काफी दहशत में हैं। मृतक जयनाथ भारती कि पत्नी का कहना है कि वह परिवार के इकलौते कमाने वाले इंसान थे। मृतक जयनाथ भारती के एक पुत्र एवं 4 पुत्रियां है। परिजनों को अब इंसाफ का इंतजार है।
हत्या के मामले में दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने बताया कि राजेश भारती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।