सुरक्षा गार्ड की गलती से बैंक में हादसा, युवक को लगी गोली

बैंक में मचा हड़कंप, पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच
हरियाणा। पानीपत के जीटी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मंगलवार को अचानक चली गोली से हड़कंप मच गया। इस घटना में एक युवक घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और गार्ड के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
घटना जीटी रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की है, जहां बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड की रायफल से संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गोली चल गई। गोली बैंक में आरटीजीएस कराने आए 36 वर्षीय अंकुश, निवासी असंद, के पैर में लग गई। गोली लगते ही बैंक में अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी व ग्राहक इधर-उधर भागने लगे।
घायल अंकुश को तुरंत मॉडल टाउन स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना मिलने पर थाना सिटी पानीपत की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि गार्ड के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।