युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोकने पर वारदात को दिया अंजाम
ओडिशा। जगतसिंहपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने से रोकने पर 21 साल के युवक ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सूरजकांत सेठी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर उद्गाता ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के तीन बजे की है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी सूरजकांत को मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी और इसे लेकर पिता प्रशांत सेठी (65) और मां कनकलता अक्सर उसे रोकते थे। मंगलवार तड़के जब सूरजकांत के परिजनों ने उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने से रोका तो उसने पत्थर मारकर उनकी हत्या कर दी। युवक ने 25 साल की बहन रोजलीन सेठी को भी मौत के घाट उतार दिया और घर से बाहर जाकर गांव में छिप गया। युवक को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।