युवक ने की दोस्त की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मथुरा। वृंदावन के धौरेरा के जंगल में महिला की हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार पति के दोस्त ने चप्पल मारने से आहत होकर महिला की उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और महिला का मोबाइल ले गया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फोन बरामद कर लिया है।मंगलवार दोपहर धौरेरा के जंगल में रेल लाइन किनारे पेड़ के नीचे थाना जैंत के गांव भदावल निवासी रचना (25) पत्नी रवि का शव मिला था।
जिसके गले पर मिले चोट के निशान के साथ मोबाइल फोन एवं पैसे गायब मिले थे। रविवार को महिला की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के पति रवि का दोस्त कन्नौज के थाना ताज महमूदपुर निवासी दीपक पुत्र उमेश चंद्र महिला को बातों में फंसाकर धौरेरा के जंगल में ले गया, जहां उसकी दुपट्टा से गला घाेंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद महिला का मोबाइल फोन भी ले गया।
जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को पहले दिन चूड़ी बेचने आई महिला रचना की पति के दोस्त दीपक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बीच महिला ने दीपक को चप्पल मार दी। इसी बात से नाराज दीपक ने महिला की हत्या कर दी। एसपी सिटी ने बताया कि हत्यारोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।