उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

मदरसों में सुधार के लिए विनियमावली बदलेगी योगी सरकार, जल्द शासन को भेजा जाएगा संशोधित प्रस्ताव

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मदरसों में बड़े बदलाव के आसार हैं. योगी सरकार जल्द ही प्रदेश के मदरसों को लेकर बनी विनियमावली 2016 में संशोधन करने जा रही है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने मंगलवार को लखनऊ में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस अहम बैठक में प्रदेश के मदरसों से जुड़े शिक्षाविदों ने शिरकत की और विनियमावली में संशोधन को लेकर राय मशवरा किया.

यूपी मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि मुसलमान के बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप हो. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लगातार मदरसों के बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम को बढ़ावा दे रहा है. इसी के चलते मदरसा विनियमावली 2016 में संशोधन की जरूरत है.

चेयरमैन डॉक्टर इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा, इसी कड़ी मे यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. ऐसे ही अभी मदरसे से जुड़े लोगों की और भी कई बैठक होंगी और उसमें तय हुई बातों को आगे शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद ही मदरसा विनियमवाली 2016 में बदलाव अमल में लाया जाएगा.

बैठक में MTET पर हुई मुख्य चर्चा

यूपी मदरसा विनियमवाली 2016 में संशोधन की मुख्य वजह एमटीईटी को मदरसों में लागू करना है. जिस तरीके से टीईटी के माध्यम से यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती होती है, उसी तरीके से मदरसों में अब एमटीईटी (MTET) से शिक्षक भर्ती करने पर राय लगभग बन चुकी है. इसके लिए मदरसा विनियमवाली में जल्द संशोधन किए जा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights