फंदे पर लटकता मिला महिला का शव, पति व ससुरालीजन फरार
अलीगढ़। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरनगर में 13 सितंबर रात एक महिला ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या करने व शव को लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में पुलिस को देर रात तक तहरीर नहीं मिल सकी थी। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी 30 वर्षीय प्रीति की शादी करीब आठ साल पहले वर्ष 2016 में कुंवरनगर निवासी युवक से हुई थी। पति मजदूरी करता है। पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर प्रीति का ससुरालियों से विवाद हो गया।
रात को प्रीति ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिजन कमरे में पहुंचे तो शव लटका देख उन्होंने शोर मचाया। इस बीच पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर आ गई। उधर, घटना के बाद पति व अन्य ससुरालीजन फरार हो गए। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी गांधीपार्क शिवप्रताप सिंह ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने आत्महत्या की है। मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं, अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।