समस्तीपुर। शराब पीकर हल्ला करने से मना करने पर गांव के ही कुछ लोगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरी घटना जिले के हथौड़ी थानाक्षेत्र के बल्लीपुर गांव की है। घायल महिला की पहचान गांव की ही साजिदा खातून के रूप में की गई है।
जख्मी महिला साजिदा खातून की सास रूही खातून ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही मनोज मंडल और सुनील मंडल आदि के बेटों द्वारा रोज रात को दारू पीकर हंगामा किया जाता है। इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी बात को लेकर हम लोगों ने बच्चों को समझाया कि दारू मत पियो, पढ़ाई-लिखाई करो। इससे नाराज होकर 10-15 लोग उनके घर में घुस आए और घर की महिलाओं के साथ जमकर मारपीट की। महिला का आरोप है कि वहां पर अल्पसंख्यक समाज का मात्र एक ही घर है, इस कारण आए दिन लोग परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं।
वहीं, वायरल हो रहे मारपीट के वीडियो के मुताबिक, छह से अधिक युवक हाथ में लाठी-डंडे लेकर घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने वालों में ज्यादातर नव युवक ही दिख रहे हैं जो हाथों में डंडे लिए हुए हैं। हालांकि इस दौरान कुछ लोगों द्वारा बीच-बचाव भी करने की कोशिश भी की।
हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि एक दिन पूर्व साजिदा खातून के बेटे और मनोज मंडल के बेटे के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना के बाद मनोज मंडल के बेटे और उनके समर्थकों (नव युवकों) द्वारा साजिदा खातून के घर पर लाठी-डंडे से हमला किया गया, जिसमें महिला जख्मी हुई है। इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। गांव में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।