पत्नी ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। सात महीने पहले हुई शादी के बाद युवक अपनी पत्नी की प्रॉपर्टी पर नजर रखने लगा। वह अपनी पत्नी की लाखों रुपये की दुकान को बेचना चाहता था। परेशान होकर पत्नी ने अपने पति की डेढ़ लाख की सुपारी देकर हत्या करवा दी। रूप नगर इलाके में हुई युवक सोनू नागर (48) की हत्या की गुत्थी को जिले के स्पेशल स्टाफ ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर सुलझा लिया है।
पुलिस ने इस संबंध में सोनू की पत्नी और एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बग्गा सिंह (19) और सोनू की पत्नी सरिता (36) के रूप में हुई है। एक अन्य सुपारी किलर गुरप्रीत की पुलिस को तलाश है। पुलिस उसकी तलाश में पंजाब में छापेमारी कर रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि साजिश में सरिता की मां का भी हाथ हो सकता है।
उतरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि तीन फरवरी को एफसीआई गोदाम, शक्ति नगर के पास एक युवक की लाश मिली। मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पहचान के लिए मृतक के फिंगर प्रिंट लिए। उसके आधार पर 13 फरवरी को मृतक की पहचान सोनू नागर (48) के रूप में हुई। उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज थे। पुलिस उसके परिवार तक गुलाबी बाग पहुंची।